आम्रेश्वर धाम में मंगलवार से शुरू होगा श्रावणी मेला, DC-SP करेंगे उद्घाटन

News Aroma Media
3 Min Read

खूंटी: छोटानागपुर के मिनी बाबा धाम (Mini Baba Dham) के रूप में विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में दो महीने का श्रावणी मेला मंगलवार चार जुलाई से शुरू हो जाएगा।

जिले के उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार (Shashi Ranjan and Superintendent of Police Aman Kumar) सुबह 11 बजे श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे।

दो महीने का सावन महीना होने के कारण इस बार भक्तों की भारी भीड़ आम्रेश्वर धाम में उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार और वयोवृद्ध सदस्य मुनीनाथ मिश्रा (Muninath Mishra) ने कहा कि बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

आम्रेश्वर धाम में मंगलवार से शुरू होगा श्रावणी मेला, DC-SP करेंगे उद्घाटन-Shravani fair will start from Tuesday in Amreshwar Dham, DC-SP will inaugurate

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी तैयारियां कर ली गई हैं पूरी

उन्होंने कहा कि बनई नदी, जहां से भक्त जल लेकर बाबा के धाम पहुंचते हैं, वहा से मंदिर परिसर तक विद्युत व्यवस्था (Electrical System) की गई है।

साथ ही नदी के पास अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है। बताया कि श्रावण महीने की शुरुआत चार जुलाई को होगी और इसका समापन शुद्ध सावन की पूर्णिमा 31 अगस्त को होगा। श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि मेला के सफल संचालन को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) प्रबंध समिति ने छह उप समितियों का गठन किया है, जिसमें मंदिर व्यवस्था, मेला व्यवस्था, धन संग्रह व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, कीर्तन व्यवस्था और आपात व्यवस्था उप समिति शामिल हैं। मेला और पूजा संपन्न कराने में समिति के सभी सदस्य योगदान देंगे।

आम्रेश्वर धाम में मंगलवार से शुरू होगा श्रावणी मेला, DC-SP करेंगे उद्घाटन-Shravani fair will start from Tuesday in Amreshwar Dham, DC-SP will inaugurate

जापुद के पास पार्किंग की व्यवस्था

अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस, NCC, महिला पुलिस सहित सुरक्षा बलों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। धाम परिसर में चिकित्सा सुविधा के साथ ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बाबा आम्रेश्वर धाम के कार्यालय प्रभारी सत्यजीत कुंडू (Satyajit Kundu) ने बताया कि अगंराबारी पेट्रोल पंप और तोरपा रोड में जापुद के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

आम्रेश्वर धाम में मंगलवार से शुरू होगा श्रावणी मेला, DC-SP करेंगे उद्घाटन-Shravani fair will start from Tuesday in Amreshwar Dham, DC-SP will inaugurate

ब्लीचिंग पाउडर का कराया गया छिड़काव

धाम परिसर में स्वयंभू भगवान शिव के अलावा दुर्गा मंदिर, पार्वती मंदिर, श्रीराम दरबार, हनुमान मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर और शनि मंदिर में भी भक्त पूजा-अर्चना करते हैं।

श्रावणी मेले में सैकड़ों दुकानों के अलावा झूला, मौत का कुआं सहित मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध रहते हैं। बाबा भोलेनाथ (Baba Bholenath) के प्रिय सावन महीने में धाम परिसर स्थित सभी मंदिरों को फूल-पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरे परिसर की साफ-सफाई के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का छिड़काव कराया गया है।

Share This Article