सिमडेगा: जलडेगा थाना इलाके के मामाभगिना मुंडुटोली गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों की हत्या (Murder) कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव के दो सगे भाई पीटर जोजो ( 45) और आशीफ जोजो (47) को नवीन भेंगरा ने जलावन की लकड़ी से मारकर मौत (Death) के घाट उतार दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों पीटर जोजो एवं आशीफ जोजो की मां को नवीन भेंगरा ने मार कर घायल कर दिया था। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स (RIMS) भेज दिया गया था, जो अभी इलाजरत है।
दोनों भाइयों को मारकर मौत के घाट उतार दिया
इसी बात से गुस्साये अशीफ और पीटर दोनों भाई नवीन भेंगरा के घर सोमवार को गए थे। घर के अंदर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हुई। इसी क्रम में जलावन की लकड़ी से घर के अंदर ही दोनों भाइयों को मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, पंचायत की मुखिया घटना स्थल पहुंचे। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या के आरोपित नवीन भेंगरा (Naveen Bhengra) को गिरफ्तार कर लिया।