कोलकाता: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की मां निरूपा गांगुली कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई हैं।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें दक्षिण कोलकाता के बैलव्यू अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसके पहले जब सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, तब उन्हें भी इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पिछले साल भी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की मां कोरोना की चपेट में आई थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।
फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं
तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी थी। अब एक बार फिर वह महामारी की चपेट में आई हैं।
डायबिटीज (Diabetes) सहित कई अन्य कोमोरबिडिटीज उनके शरीर में पहले से मौजूद हैं, इसलिए चिंता बढ़ रही है। उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
अस्पताल सूत्रों की तरफ से बताया है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।