बिकवाली के दबाव से गिरा शेयर बाजार

वहीं Nifty ने 82.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,147.65 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था

News Desk
5 Min Read

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों (Weak Global Signals) के बीच घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है।

लगातार छह दिन की मजबूती के बाद बुधवार को भारतीय बाजार (Indian Market) लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि शुरुआती कारोबार में SENSEX और NIFTY दोनों ही सूचकांकों में निचले स्तर से रिकवरी हुई है।

लेकिन अभी भी ये दोनों सूचकांक (Index) लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती पहले घंटे का कारोबार होने के बाद SENSEX 0.31 प्रतिशत और NIFTY 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बिकवाली के दबाव से गिरा शेयर बाजार- Stock market fell due to selling pressure

TCS के शेयर 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से Asian Paints, Adani इंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान युनिलीवर, ITC और कोल इंडिया के शेयर 1.35 प्रतिशत से लेकर 0.61 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ONGC, JSW Steel, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और TCS के शेयर 1.64 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बिकवाली के दबाव से गिरा शेयर बाजार- Stock market fell due to selling pressure

19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,918 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हो रही थी। इनमें से 1,194 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 724 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह SENSEX में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे।

दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि NIFTY में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बिकवाली के दबाव से गिरा शेयर बाजार- Stock market fell due to selling pressure

BSE के Sensex ने आज 61,274.96 अंक से कारोबार की शुरुआत की

BSE के Sensex ने आज 79.75 अंक की गिरावट के साथ 61,274.96 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक फिसल कर 61,024.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर (Recover) करने में सफल रहा।

बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Sensex 192.27 अंक की कमजोरी के साथ 61,162.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बिकवाली के दबाव से गिरा शेयर बाजार- Stock market fell due to selling pressure

NSE का Nifty आज 18,113.80 अंक के स्तर पर खुला

Sensex की तरह ही NSE का Nifty भी आज 33.85 अंक टूट कर 18,113.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण Nifty गिरकर 18,050.60 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी का सपोर्ट बन जाने के कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से तेज रिकवरी की। इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक लाल निशान में ही बना हुआ था।

बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Nifty 57.85 अंक की कमजोरी के साथ 18,089.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की थी। इस सेशन में BSE का SENSEX 203.13 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,151.58 अंक के स्तर पर था।

वहीं NIFTY प्री ओपनिंग सेशन में 79.35 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,063.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार सेंसेक्स 242.27 अंक यानी 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 61,354.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nifty ने 82.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,147.65 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Share This Article