गिरिडीह: गिरिडीह (Giridih) मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नयाधौड़ा गांव में रविवार की शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर जमकर पथराव और सूतली बम चला।
इसमें एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नाजिया प्रवीण और एक बच्ची शामिल है। दोनों के सिर पर चोट लगी है।
बताया जाता है कि जब नयाधौड़ा गांव स्थित मो. फिरोज के घर दूसरे गांव परातडीह से राजा बाबू, नवाब, सोनू, मोनू, छुन्नु, आफताब, लल्लू और मास्तान समेत करीब दर्जन भर लोग आ धमके और मो. फिरोज के घर जमकर पथराव (Mo. Stone pelting at Firoz’s house) करने के साथ दो सूतली बम भी फोड़ा।
पूरे मामले की जांच कर ऱही है पुलिस
मो. फिरोज के घर हुए पथराव और बमबाजी के बाद फिरोज के पड़ौसियों ने दूसरे पक्ष के राजा बाबू, नवाब, मस्तान को खदेड़ कर भगाया।
जानकारी मिली तो मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
इस दौरान पुलिस दूसरे पक्ष के आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भी गई। लेकिन सारे आरोपी वहां से फरार होने में सफल रहे। पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच कर ऱही है।