धनबादः 10वीं की परीक्षा देकर वापस लौट रहे स्कूल बस से गिर कर शनिवार को एक छात्र की मौत (Student Death) हो गई है। मृतक छात्र की पहचान बोकारो जिले के नावाडीह खरपीटा निवासी नवीन कुमार महतो (Naveen Kumar Mahto) के रूप में हुई।
नवीन धनबाद के ढांगी मोड़ के समीप बलियापुर बाईपास रोड स्थित महर्षि मेंही विद्यापीठ आवासीय विद्यालय (Maharishi Menhi Vidyapeeth Residential School) में रहकर पढ़ाई करता था। 10वीं की परीक्षा देकर वापस लौटते वक्त गोविंदपुर बाइक शो रूम के समीप वह चलती बस से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
स्कूल बस के गेट पर खड़ा था छात्र
मृतक छात्रों के साथियों के मुताबिक द्वारिका मेमोरियल स्कूल (Dwarika Memorial School) में 10वीं परीक्षा का Center पड़ा है। परीक्षा देकर नवीन अपने साथियों के साथ सेंटर से वापस अवासीय विद्यालय लौट रहा था।
साथियों का कहना है कि वह बस की गेट पर खड़ा था और बस की गेट खुली हुई थी। इसी दौरान बस चालक ने अचानक ब्रेक (Break) लगा दिया, जिसके बाद वह बस के गेट से सीधे बाहर जाकर सड़क जा गिरा।आनन-फानन में उसे असर्फी अस्पताल (Asarfi Hospital) ले जाया गया।
जहां से उसे SNMMCH अस्पताल रेफर कर दिया गया। SNMMCH अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।