धनबाद में सब इंस्पेक्टर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

धनबाद: धनबाद ACB ने एक सब इंस्पेक्टर (ASI) को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा एक केस की डायरी लिखने के एवज में घूस ले रहा था।

जानकारी के अनुसार कांड संख्या 22/22 काउंटर केस में डायरी लिखने के लिए लोयाबाद थाना के एसआई नीलेश कुमार सिंह शिकायत कर्ता सुदेश चौहान से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

मामले की शिकायत सुदेश चौहान ने धनबाद एसीबी (Dhanbad ACB) से की। इसके बाद एसीबी ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

धनबाद में सब इंस्पेक्टर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नीलेश कुमार सिंह  ने अपने आप को बताया निर्दोष

सोमवार को घूस की पहली किस्त 15 हजार रुपये तय हुई। इसके बाद तय जगह (Dhanbad Court) पर शिकायत कर्ता सुदेश चौहान ने एसआई नीलेश सिंह को 15 हजार रुपये घूस दिया।

इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एसीबी टीम ने एसआई को घूस की रकम के साथ दबोच लिया और अपने साथ ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर, गिरफ्तार एसआई नीलेश कुमार सिंह (Nilesh Kumar Singh) ने अपने आप को निर्दोष बताया है।

एसआई का कहना था कि शिकायत कर्ता के बेटे को कुछ दिन पूर्व एक मामले में उन्होंने जेल भेजा था, यह उसी का बदला लिया गया है। उन्होंने किसी तरह की कोई मांग नहीं की थी।

50 हजार रुपए की मांग की थी, ले रहा था पहली किस्त

सदेश चौहान ने ACB को बताया कि 22 अप्रैल को उनके पुत्र राहुल कुमार चौहान पर हरेंद्र चौहान और अन्य ने फायरिंग की थी। इस मामले में उन्होंने लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई थी।

इसके बाद हरेंद्र चौहान की मां कमला देवी ने काउंटर केस दर्ज किया था। इसमें सदेश के पुत्र राहुल, नितेश कुमार चौहान तथा भाई अजय चौहान को जेल भेजा गया है। तीनों अभी जेल में ही बंद हैं।

इसी केस की डायरी न्यायालय में भेजने और केस में मदद करने की बात कह कर निलेश ने 50 हजार रुपए की मांग की थी।

सदेश ने ACB को बताया को वह बार-बार दारोगा से रकम कम करने की बात कहते रहे लेकिन वह 50 हजार रुपए पर अडिग था। सदेश ने सब इंस्पेक्टर से कहा था कि वह धीरे-धीरे करके पूरी रकम देंगे। पहली किस्त के रूप में 15 हजार रुपए देने की बात हुई थी।

Share This Article