मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है।
उन्होंने बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।
Sharad Pawar के एलान से वरीष्ठ नेता अजित पवार को बड़ा झटका लगा है।
जानकारों का कहना है कि अजित खुद पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे।
वे फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष हैं।
दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर शरद पवार ने चौंकाया
पिछले दिनों ही Sharad Pawar ने पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी छोड़ने का एलान किया था।
हालांकि, कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया था।
अब पार्टी में 2 नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने चौंका दिया है।
NCP का 25वां स्थापना दिवस आज
बता दें कि शनिवार को NCP का 25वां स्थापना दिवस है।
पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, NCP को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा।
प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट (Working Committee President) बनाने का निर्णय लिया जा रहा है।
सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है।
किसे क्या जिम्मेदारी दी गई
सुप्रिया सुले – कार्यकारी अध्यक्ष- महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी।
प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष- मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी।
सुनील तटकरे – राष्ट्रीय महासचिव- ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी।
नंदा शास्त्री – दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष।
फैसल – तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी।