रांची: ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा (Prabhat Kumar Sharma) की अदालत में मनी लाउंड्रिंग केस की आरोपित निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) गुरुवार को सशरीर हाजिर हुई।
अधिवक्ता शिव कुमार ने बताया कि अदालत में उन्होंने हाजिरी लगाई। इससे पूर्व तीन मार्च को मनरेगा घोटाला केस में पूजा सिंघल की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन (Discharge Petition) दाखिल किया जा चुका है। इसपर 17 मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित है।
फिलहाल प्रोविजनल बेल पर पूजा सिंघल
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल पर खूंटी मनरेगा घोटाला (Khunti Mnrega Scam) के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर घोटाले के जरिये कमाए हुए पैसों को अलग-अलग जगह निवेश करने का आरोप हैं।
पूजा सिंघल फिलहाल प्रोविजनल बेल (Provisional Bail) पर हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ दो महीने की जमानत दी है।