नई दिल्ली: भारतीय बाज़ार (Indian market) में जानीमानी कंपनी Kia Seltos ने 2019 में एंट्री की थी। कंपनी ने इसे Update करते हुए फेसलिफ्ट को रिफ्रेश मॉडल के रुप तौर पर पेश किया है।
यह SUV 3 वेरिएंट्स – टेक लाइन, GT लाइन और एक्स लाइन में मिलेगी। Seltos Facelift में मौजूदा मॉडल के कंपेरिज़न कई सारे बदलाव किए हैं। फ्रंट को काफी अग्रेसिव लुक (Aggressive Look) दिया है।
फ्रंट में टाइगर नोज़ ग्रिल (Tiger Nose Grill), नया बंपर, ट्विक्ड हैडलाइट्स, नए LED DRLS दिए हैं। Exterior में भी काफी क्रोम ट्रीटमेंट भी मिलता है। रियर में दी गई Connected Light Bar, टेलगेट और टेल लाइट्स इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती हैं।
सेलटॉस (Celtos) के टॉप वेरिएंट को स्पेशल मैट ग्रेफाइचट पेंट स्कीम दी है। इंटीरियर की बात करें तो इसकी खासियत इसमें दी कवर्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप और इंफोटेनमेंट सिस्टम है। केबिन में आपको बड़ी 10.25 इंच स्क्रीन मिलने वाली है।
वही इसमें दिए गए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर (Digital Instrument Cluster) में मोड्स के हिसाब से लेआउट बदलने का ऑप्शन भी अवेलेबल है।
Kia Seltos Facelift के फीचर्स
इतना ही नही इसमें आपको वॉयरलेस एंड्रॉइड ऑटो (Wireless Android Auto), ऐप्पल कारप्ले (Apple Carplay), हिंग्लिश वॉयस कमांडस्क्रीन ले-स्पिलट (Hinglish Voice Command Screen Lay-Split) और ओटीए अपडेट (OTA Update) जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी को लिहाज से इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग, चारों ओर डिस्क ब्रेक, ESP का फीचर मिलेगा।
फेसलिफ्ट (Facelift) में 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें दिए गए पुराने 1.4 GDI मोटर-टी इंजन को Replace करते बड़ा और पावरफुल स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDI पेट्रोल इंजन दिया है।
यह इंजन 160 PS और 253 NM टॉर्क जेनरेट (Torque Generate) करता है। हालांकि इसके अलावा दो अन्य इंजन ऑप्शन- G1.5 पेट्रोल और G1.5 T- GDI पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे।
हाल ही में हमें इस गाड़ी को चलाने का मौका मिला। हमने इसके GTX Plus वेरिएंट को चलाया। इस वेरिएंट में GTX + पेट्रोल इंजन के साथ 7 DCT गियरबॉक्स दिया है, जिससे हमें 160 PS और 253 NM का मजेदार Output मिला।
कितनी है कीमत
इंजन के अलावा हमें कुछ चुनिंदा फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरुफ, 18 से ज्यादा सेगमेंट लीडिंग फीचर्स, मोड्स के अनुसार चेंज होने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का लेआउट, ऑटो टच (Layout Auto Touch) पर विंडो ओपन और 17 अदास फीचर्स (Window Open and 17 Adas Features) खास लगे।
Overall यह गाड़ी फुली फीचर लोडेड है और इसके साथ हमारा इसके साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस (Driving Experience) काफी बेहतरीन और खास रहा।
बता दें कि सेलटॉस फेसलिफ्ट (Seltos Facelift) की कीमत 10.90 लाख से लेकर 19.80 लाख तक जाती है, जबकि इसके टॉप स्पेक एक्सलाइन वेरिएंट (Top Spec XLine Variant) को खरीदने के लिए आपको 20,000 रुपए ज़्यादा देने होंगे। यानि की इसके लिए 20 लाख रुपए देने होंगे।