हिरासत से छूटते ही जंतर मंतर पहुंची स्वाति मालीवाल, धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा- हम सभी अपना मेडल वापस करेंगे

संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग पर अड़े पहलवान अब मेडल वापसी की बात कह रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान का आज 12वां दिन है।

संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग पर अड़े पहलवान अब मेडल वापसी (Medal Return) की बात कह रहे हैं।

पुनिया ने कहा

धरने में शामिल महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने गुरुवार को कहा कि वो सभी लोग अपने-अपने मेडल वापस करेंगे। विनेश ने कहा कि उनका करियर दांव पर लगा हुआ है।

वहीं, धरने में शामिल पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा है कि मामले में गिरफ्तारी हो जाएगी तो हम सब चले जाएंगे। इधर पहलवानों के साथ हुए हंगामा के बाद सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है।

हिरासत से छूटते ही जंतर मंतर पहुंची स्वाति मालीवाल, धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा- हम सभी अपना मेडल वापस करेंगे-Swati Maliwal reached Jantar Mantar as soon as she was released from custody, the wrestlers sitting on the dharna said - we all will return our medals

- Advertisement -
sikkim-ad

घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है

उन्होंने Tweet कर कहा कि “देश के चैम्पियन खिलाड़ियों (Champion Players) के साथ इतना गलत बर्ताव क्यो..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है।

घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है। ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं। इन्होंने पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है।

देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है। ”

दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हो गई

इस बीच पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) की अध्यक्ष Swati Maliwal  को सिविल लाइन थाने से सुबह रिहा किया।

इसके बाद फिर वह पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंची। स्वाति का आरोप है कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है।

Share This Article