भारत

जमात-ए-इस्लामी आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर NIA की छापेमारी

बारामूला: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने गुरुवार को जमात-ए-इस्लामी आतंकी फंडिंग मामले (Jamaat-e-Islami Terror Funding Case) में जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की, जिसकी जांच एजेंसी 2021 से कर रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है।

NIA की कई टीमों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Central Reserve Police Force and Jammu and Kashmir Police) के साथ मिलकर बारामूला में 11 और किश्तवाड़ जिले में पांच स्थानों पर तलाशी ले रही हैं।

NIA द्वारा जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें प्रतिबंधित अलगाववादी समूह (Separatist Group) जमात-ए-इस्लामी से जुड़े व्यक्तियों और आतंकवाद में शामिल लोगों के आवासीय परिसर शामिल हैं।

पहली सूचना रिपोर्ट 2021 में दर्ज

NIA ने 2021 में जमात-ए-इस्लामी और उसके कैडरों के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Cases) में नामजद पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की थी।

गृह मंत्रालय ने 2019 की शुरुआत में जमात-ए-इस्लामी जम्मू और कश्मीर (Jamaat-e-Islami Jammu and Kashmir) को उसकी राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker