रांची: T20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 Blind Cricket World Cup) के विजेता सुजीत मुंडा शनिवार सुबह रांची (Ranchi) के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचे ।
सुजीत मुंडा का भव्य स्वागत किया गया
एयरपोर्ट (Airport) पर भव्य स्वागत किया गया है। सुजीत के मोहल्ले वालों ने उसका जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान सुजीत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबका सहयोग मिला इस कारण ही मैं यहां तक पहुंच पाया।
अगर इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो हम वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) भी जीतेंगे। इस दौरान कई नेता भी सुजीत को रिसीव करने एयरपोर्ट (Airport) पहुंचे थे।
इन नेताओं में राज्यसभा सांसद महुआ माजी (Rajya Sabha MP Mahua Maji), खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विभाग के पदाधिकारी (Department Head), वार्ड के पार्षद, हिन्दू नेता भैरव सिंह मौजूद थे।
बस्ती वालों ने पारंपरिक रीति रिवाज से सुजीत का स्वागत किया है। महिलाएं लोटा पानी और लाल पार साड़ी में एयरपोर्ट पहुंची थीं।