मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बुधवार को नीट (NEET) की तैयारी कर रहे जिले के 22 मेधावी विद्यार्थियों (Meritorious Students) के बीच टैबलेट वितरित किया। मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि नीति आयोग के कोलैबोरेशन के साथ बायजूस की ये अच्छी पहल है।
मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिये नीति आयोग ने बायजूस के साथ भागीदारी की
उन्होंने कहा कि देश के आकांक्षी जिलों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) प्रदान करने के लिये नीति आयोग ने बायजूस के साथ भागीदारी की है।
इनका चयन जिला स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे गरीब वर्ग से आते हैं वैसे बच्चों को ये पहल से सहूलियत होगी।