टाटानगर रेल पुलिस स्टेशन से बरामद किए गए दो अज्ञात शव

Central Desk
1 Min Read

Tatanagar Railway : टाटानगर रेल पुलिस स्टेशन (Police Station) से सोमवार शाम एक शव और मंगलवार की सुबह एक अन्य शव बरामद किया गया।

40 वर्षीय महिला का शव (Dead Body) टाटानगर FOB के पास से बरामद हुआ। वहीं 30 वर्षीय पुरुष का शव मेन एंट्री गेट के पास से मिला।

स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों की सूचना पर जीआरपी ने थाने में UD के तहत केस दर्ज कर दोनों शव को Postmortem के लिए भेज दिया। रेल पुलिस ने दोनो शव को 72 घंटे के लिए Postmortem के शवगृह में रख दिया है, ताकि शिनाख्त हो सके।

Share This Article