धनबाद : राज्य के विश्वविद्यालयों (Universities) में Non Teaching Staff के नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए विभाग की ओर से फॉर्मेशन पूरी कर ली गई है।
यह प्रक्रिया झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से पूरी की जाएगी। छह माह के भीतर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
यह बातें राज्य के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार (Rahul Purwar) ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टीचिंग स्टाफ की बहाली भी सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए और रूल्स (Rules) फ्रेम कर लिए गए हैं। वही रोस्टर बनाने की प्रक्रिया जारी है।
इस प्रक्रिया में देरी UGC के नए नियम को लेकर हो रही है। पहले रोस्टर विषय वार बनता था जबकि अब वन यूनिवर्सिटी वन प्लान (One University One Plan) के अंतर्गत रोस्टर तैयार किया जा रहा है। जनवरी तक रोस्टर का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
शिफ्टिंग की प्रक्रिया फरवरी से होगी शुरू
सचिव ने कहा कि BBMKU के कुलपति प्रो शुकदेव भोई एवं शिफ्टिंग कमेटी के साथ बैठक हुई है जिसमें शिफ्टिंग को लेकर आ रही सभी समस्याओं को दूर करने को लेकर मंथन किया गया है।
शिफ्टिंग का पहला फेज फरवरी माह से शुरू हो जाएगा। छह महीने में शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नए एकेडमिक सत्र (Nw Academic Session) की शुरुआत नए भवन में ही शुरू करने का लक्ष्य है।
प्रेशर में नया भवन हैंड ओवर की मुझे जानकारी नहीं है
सचिव ने कहा कि सरकार की ओर से BBMKU के नए भवन को हैंडओवर लेने को लेकर कोई प्रेशर था ऐसी उन्हें जानकारी नहीं है। कुलपति ने ऐसा कुछ कहा है यह बात उन तक नहीं पहुँची है।
ऐसी कोई बात है तो कुलपति से ही पूछें। बता दें कि 3 जनवरी को हुई प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो शुकदेव भोई ने सरकार और स्थानीय प्रेशर में BBMKU के नए भवन को हैंडओवर लेने का आरोप लगाया था। कहा था कि भवन में एक वर्ष का काम बाकी है।
भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कराई जाएगी जांच
वहीं पत्रकारों के सवाल पर सचिव ने कहा कि कुलपति प्रो शुकदेव भाई के धनबाद में रहते हुए दिल्ली के हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) लेने को लेकर विभाग को कोई शिकायत नहीं मिली है।
यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार को लेकर कुलपति की प्रेस वार्ता के विषय मे पूछे जाने पर भी उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी।
बता दें कि सचिव ने भेलाटांड़ में बन रहे BBMKU के नए भवन और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज (SSLNT Women’s College) का भी निरीक्षण किया।