लोहरदगा में वज्रपात से किशोरी की मौत

जानकारी के अनुसार मैरून परिवार के साथ खेत में मिरचा रोपाई करने गई थी

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा (Lohardaga) जिला के कैरो प्रखंड क्षेत्र में एक किशोरी की वज्रपात से मौत (Death by Lightning) हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय मैरून खातून पिता सकुर अंसारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मैरून परिवार के साथ खेत में मिरचा रोपाई करने गई थी। दोपहर को मेघ गर्जन के साथ हुए वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से मैरून बेहोश हो गई। 108 Ambulance से उसे लोहरदगा भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Share This Article