रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गुरुवार को टेरर फंडिंग (Terror funding) के मामले में आरोपित विनीत अग्रवाल की ओर से दायर क्रिमिनल अपील की सुनवाई हुई।
मामले में NIA की ओर से शपथ पत्र दाखिल करने के लिए दो सप्ताह के समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई एक फरवरी निर्धारित की है।
NIA कर रही है मामले की जांच
उल्लेखनीय है कि चतरा के टंडवा में मगध आम्रपाली कोयला प्रोजेक्ट (Amrapali Coal Project) में लोडिंग एवं खनन के लिए कार्य कर रही कंपनियों पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को आर्थिक मदद पहुंचाने समेत कई आरोप लगे हैं।
इस मामले की जांच NIA कर रही है। रांची NIA की विशेष अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान को प्रार्थी ने हाई कोर्ट (High Court) में चुनौती दी है।
NIA ने टंडवा थाने में दर्ज प्राथमिकी को फरवरी 2018 में टेकओवर किया था। अनुसंधान के बाद NIA ने मामले में विनीत अग्रवाल (Vineet Agarwal) समेत 17 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।