लखनऊ: एक चौंकाने वाली घटना में 20 साल की उम्र की एक दुल्हन मंच पर जयमाल समारोह के दौरान गिर गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार को लखनऊ (Lucknow) के बाहरी इलाके मलिहाबाद के भदवाना गांव में हुई।मलिहाबाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से घटना के बारे में पता चला और बाद में एक टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया।
मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई
SHO ने कहा, भदवाना गांव के राजपाल (Governor) की बेटी शिवांगी की शादी विवेक से हो रही थी। दुल्हन द्वारा दूल्हे को वरमाला पहनाने के कुछ ही सेकंड बाद वह मंच पर गिर गई। इससे मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई।
शिवांगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर (Trauma Center) रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।