झारखंड हाईकोर्ट में Hotel Le-Lac के मालिक विनय प्रकाश की जमीन रिलीज करने के मामले की सुनवाई हुई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में शनिवार को होटल ली-लैक (Hotel Le-Lac) के मालिक विनय प्रकाश की रांची की एक जमीन को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने जब्त किया था, जिसे रिलीज करने को लेकर मेसर्स हाईस्ट्रीट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर रिट याचिका की सुनवाई हुई।

हाई कोर्ट (High Court) के न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट ने मामले की मेरिट पर सुनवाई के लिए चार जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

2018 में ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत कार्रवाई कर जमीन को जब्त किया था

उल्लेखनीय है कि मेसर्स हाईस्ट्रीट ने वर्ष 2015 में विनय प्रकाश (Vinay Prakash) से उक्त जमीन खरीदी थी। ED ने विनय प्रकाश की अवैध कमाई का आकलन करते हुए उनके खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

वर्ष 2018 में ED  ने विनय प्रकाश के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत कार्रवाई कर उनकी उक्त जमीन को जब्त कर लिया था।

ED ने विनय प्रकाश के खिलाफ आय से अधिक कमाई के अध्ययन में पाया था कि उनकी उक्त जमीन अवैध कमाई (land illegal earnings) से खरीदी गयी है। इसके बाद ED ने उनकी जमीन को जब्त कर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article