मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश (MP) के भिण्ड जिले में घर के सामने पेशाब (Urine) करने से रोकने पर एक युवक ने शराब (Wine) के नशे में ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना नयागांव पुलिस थाने के कोट गांव में मंगलवार की देर शाम को हुयी । उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य अरोपी (Accused) एवं उसके एक सहयोगी समेत दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (Police Officer) शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कोट गांव के रहने वाले विकास सिंह के घर के सामने गांव के ही पिंटू शर्मा शराब के नशे में आए दिन पेशाब करता था। उन्होंने बताया कि विकास (Development) ने कई बार घर के सामने पेशाब करने के लिए पिंटू को मना किया, लेकिन वह नहीं माना।
चौहान ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है
उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार की दोपहर पिंटू फिर पेशाब करने लगा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और विकास ने थाने में इसकी शिकायत भी की थी। इसके बाद पिंटू वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद शाम को वह वापस आया और घर पर खड़े लोगों पर बंदूक से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोलू वैश्य (22), विकास राजावत (20) एवं विष्णु वैश्य (12) घायल हो गए।
चौहान ने कहा कि तीनों घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय (Hospital) भिण्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों की गभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि इनमें से 12 वर्षीय बच्चे विष्णु ने बुधवार को तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी पिंटू (25) एवं उसके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौहान ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
परिजनों ने कहा कि मंगलवार दोपहर में विवाद हुआ था
इसी बीच, नयागांव थाना प्रभारी केके दुबे ने ‘भाषा’ से कहा कि आरोपी ने बंदूक से कई गोलियां चलाई हैं।
वहीं, घटना से आक्रोशित होकर जिला चिकित्सालय भिंड के बहार मृत बच्चे के परिजनों ने बुधवार दोपहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने कहा कि मंगलवार दोपहर में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और उसी दिन देर शाम पिंटू ने गोलीबारी कर दी।
प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांग की इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए नयागांव थाना प्रभारी को शीघ्र हटाया जाए।
चक्काजाम की खबर के बाद स्थानीय विधायक संजीव सिंह संजू भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । विधायक ने चक्काजाम खोलने की समझाइश दी, जिसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।