पटना: बिहार के गोपालगंज की जिला अदालत ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले (Cases Of Violation of Code Of Conduct) में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव (Sadhu Yadav) पर शुक्रवार को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
अदालत में सुनवाई के दौरान साधु यादव ने माफी की गुहार लगाई क्योंकि यह उनका इस तरह का पहला अपराध था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और हाल ही में उनकी आंखों की सर्जरी (Eye Surgery) हुई है।
अदालत ने साधु यादव की दलीलों पर ध्यान दिया और उन्हें जेल की सजा से राहत देते हुए कहा कि अगर वह भविष्य में ऐसा कोई अपराध (Crime) दोहराते हैं, तो उन्हें छह महीने की जेल की सजा काटनी होगी।
रोड शो के लिए 400 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा किया
साधु यादव गोपालगंज विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी थे और 16 अक्टूबर 2020 को अंचल अधिकारी ने उनके खिलाफ हगियापुर से मोनिया चौक तक बिना अनुमति रोड शो (Road Show) करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने Road Show के लिए 400 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा किया था।
कोर्ट ने 4 जून 2021 को FIR पर संज्ञान लिया और साधु यादव (Sadhu Yadav) को जवाब दाखिल करने को कहा।