नई दिल्ली: तेलंगाना में सत्तारूढ़ ‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ (Telangana Rashtra Samithi) का नाम बदले जाने के प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
‘तेलंगाना राष्ट्र समिति’ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए पार्टी का नाम ‘भारत राष्ट्र समिति’ (Bharat Rashtra Samithi) किए जाने का अनुरोध किया था।
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पार्टी की ओर से 5 अक्टूबर को प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। पार्टी को लिखे गए पत्र में आयोग की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में जरूरी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।