गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Aera’ भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स

News Aroma Media
4 Min Read

Aera Electric Vehicles : तेजी से बढ़ते पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को अपना रहे हैं। इन दिनों मार्केट (Market) में इलेक्ट्रिक 4-पहिया एवं 2-पहिया वाहनों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है।

लेकिन दो पहिया वाहनों में बाइक्स (Bike) को लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज नजर नहीं आ रहा है। और इसकी वजह भी साफ है कि इनमें एक स्कूटर की तरह एक्सेलेरेटर (Accelerator) वाला सिस्टम मिलता है, जो बाइक चलाने वालों को पसंद नहीं है।

इसकी वजह से ही कई युवा इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) खरीदना पसंद नहीं कर रहे, क्योंकि बाइक में बार-बार गियर बदलने का अलग ही मजा है।

लेकिन अब लोगों की यह समस्या भी दूर हो गई। देश की पहली गियर (Gear) वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई। इसे इंडियन स्टार्टअप (Indian Startup) मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने लॉन्च किया है। इस बाइक का नाम एरा ‘Aera’ है। यह एक आम बाइक की तरह ही गियर सिस्टम के साथ आती है।

गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Aera’ भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स-The first electric bike with gear 'Aera' launched in India, will get 4-speed gearbox

- Advertisement -
sikkim-ad

मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स

Electric Bike में आम कम्यूटर बाइक (Commuter Bike) की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स (Gearbox) दिया है, जो मैनुअल मल्टी-प्लेट क्लच सिस्टम (Manual Multi-Plate Clutch System) से जुड़ा है।

गियरबॉक्स टॉर्क (Gearbox Torque) को पीछे के पहियों तक ट्रांसफर (Transfer) करने में मदद करता है, जो मोटरसाइकिल की Speed बढ़ाता और घटाता है। मजेदार बात ये है कि गियर लगे होने पर भी बाइक होने पर क्लच को अंदर खींचने की जरूरत नहीं है।

बाइक बंद नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में RPM नहीं होता है। इसके अलावा राइडर (Rider) किसी भी गियर में पूरी तरह से रोक सकते हैं। इस Electric Bike की कीमत 1.43 लाख रुपये है।

गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Aera’ भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स-The first electric bike with gear 'Aera' launched in India, will get 4-speed gearbox

 

10KW की इलेक्ट्रिक मोटर

बाइक में 5kWh की बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड (Liquid Cooled) है। यह भी भारत में पहली बार है जब किसी Electric 2-व्हीलर में Liquid Cooled Battery मिल रही है, क्योंकि आमतौर पर बैटरियां एयर कूल्ड होती हैं।

मतलब उन्हें ठंडा करने के लिए किसी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल नहीं होता था। मैटर एरा में 10KW की एक इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) भी है, जो मोटरसाइकिल को 6 Seconds के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचाने में मदद करती है।

गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Aera’ भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स-The first electric bike with gear 'Aera' launched in India, will get 4-speed gearbox

5 घंटे में गाड़ी हो जाएगी फुल चार्ज

यह एक बार फुल चार्ज (Full Charge) करने पर 125 किमी की रेंज देती है। सामान्य चार्जर से बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और फास्ट चार्जर (Fast Charger) से 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Aera’ भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 4-स्पीड गियरबॉक्स-The first electric bike with gear 'Aera' launched in India, will get 4-speed gearbox

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी स्वाइपेबल बैटरी पैक (Swipeable Battery Pack) का विकल्प नहीं चुना है, क्योंकि बैटरी पैक का वजन लगभग 40 किग्रा है।

200cc से कम की Bike Ctegory को टारगेट करने वाली इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल (Electric Commuter Motorcycle) के लिए बैटरी स्वैपिंग (Battery Swapping) की जरूरत नहीं है।

Share This Article