हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में एक बार फिर निजी अस्पताल (Private Hospital) में इलाजरत बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने Dr. पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा।
बताया जाता है कि तीन वर्ष की बच्ची ऋषा भारती को तेज बुखार होने पर क्षितिज अस्पताल (Kshitij Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां उसका इलाज चल रहा था।
रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई
लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे रांची रेफर (Ranchi Refer) कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई।
उसके बाद परिजन शव के साथ क्षितिज अस्पताल (Kshitij Hospital) में Dr. विकास कुमार के खिलाफ जमकर हंगामा किया और Dr. के खिलाफ इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है।