मेदिनीनगर: पलामू के हैदरनगर में सीमेंट व्यवसायी-अग्रवाल बंधु (Cement Businessmen-Agarwal Brothers) की दुकान पर Firing और 50 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) की मांग के बाद पूरे जिले के व्यवसायी और कारोबारी दहशत में हैं।इसके विरोध में बुधवार को हैदरनगर बाजार बंद रहा।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी संवेदनशील नहीं रही है। घटना के बाद कोई भी पुलिस का बड़ा अधिकारी हैदरनगर नहीं पहुंचा। इससे व्यवसायियों (Businessmen) में आक्रोश है।
दोनों भाई सीमेंट व छड़ का थोक व खुदरा व्यापार करते हैं
बुधवार को व्यवसायियों ने दुकानें नहीं खोली। दुकानों को अनिश्चितकालीन (Indefinite) बंद रखने का निर्णय लिया है।
हैदरनगर के सुनील अग्रवाल उर्फ बाबू लाल अग्रवाल व अनिल अग्रवाल प्रसिद्ध व्यापारी स्व. राम किशुन लाल अग्रवाल के बेटे हैं। दोनों भाई सीमेंट व छड़ (Cement And Rods) का थोक व खुदरा व्यापार करते हैं।