कुतुबमीनार परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कुतुबमीनार परिसर (Qutub Minar Complex) में मौजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

आज एक वकील ने हाई कोर्ट से कहा कि काफी समय से वहां नमाज पढ़ी जा रही है। इसके बावजूद 15 मई को  ASI  ने रोक लगा दी।

साकेत कोर्ट इस मामले पर 9 जून को फैसला सुनाने वाला है

वकील ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की लेकिन हाई कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जल्द सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार के सामने बात रखें।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट (Delhi’s Saket Court) ने कुतुब मीनार परिसर में पूजा की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। साकेत कोर्ट इस मामले पर 9 जून को फैसला सुनाने वाला है।

Share This Article