रामगढ़: Ramgarh में उपायुक्त (DC) रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को DMFT के न्यास परिषद की बैठक हुई।
इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय उपस्थित हुए।
वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण आदि पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों, कक्षा दसवीं तथा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं के लिए DMFT मद से विशेष कोचिंग कराने, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय (Toilet) निर्माण एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रामगढ़ जिले के सभी थानों के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के लिए स्ट्रेचर बेड (Stretcher Bed) उपलब्ध कराने, रामगढ़ जिले के सभी थानों के लिए स्पीड गन कैमरा (Speed Gun Camera) उपलब्ध कराने, सभी यातायात पोस्टों के लिए एलइडी बैटन लाइट( चार्जेबल ), पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण (Pollution) नियंत्रण, ईकोटूरिज्म के विकास के माध्यम से पलाश के फूलों से अमीर बनाने के लिए संयंत्रों के निर्माण, साल, पलाश के पत्तों से पत्तल, दोना का निर्माण के लिए संयंत्रों के प्रावधान, रियल टाइम पॉल्यूशन मॉनिटरिंग संयंत्रों के अधिष्ठापन, विभिन्न क्षेत्रों से होने वाले धूल प्रदूषण को कम करने हेतु वेकिल माउंटेड स्प्रिंकलर कम फॉगर उपलब्ध कराने, खनन गतिविधियों के कारण बिखरे हुए हाथियों के झुंड की आवाजाही पर नजर रखने के लिए थर्मल ड्रोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, हाथी प्रभावित गांव में अनाज, महुआ के भंडारण के लिए रबर का ढक्कन लगे हुए ड्राम की उपलब्धता सुनिश्चित करने, इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम (Electric Crematorium) गांधी घाट रामगढ़ में जनरेटर सेट के अधिष्ठापन, रामगढ़ जिला अंतर्गत उच्च विद्यालयों में इस्टैब्लिशमेंट ऑफ वर्चुअल रियलिटी लैब, गोला मार्केट के आगे के भाग में PCC पथ का कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकता अनुसार नए आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण आदि पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।
विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन के लिए योजनाओं पर सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।
DC ने सभी जनप्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने एवं उन्हें अनुशंसा हेतु भेजने की अपील की।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।