रांची के इस इलाके में सड़क किनारे दुकान लगानेवालों को नगर निगम जल्द देगा दुकान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: लालपुर चौक से कोकर (Kokar to Lalpur Chowk) तक सड़क किनारे सब्जी बेचनेवालों (Vegetable Vendors) को हटाया जायेगा। उन्हें डिस्टिलरी पुल के पास बने नगर निगम के सब्जी मार्केट में दुकान दी जायेगी।

15 जनवरी से पहले दुकानदारों को उक्त सब्जी मार्केट में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बता दें कि 15 नवंबर को मुख्यमंत्री Hemant Soren ने इस सब्जी मार्केट का उद्घाटन किया था।

रांची के इस इलाके में सड़क किनारे दुकान लगानेवालों को नगर निगम जल्द देगा दुकान - The Municipal Corporation will soon give shops to those who set up roadside shops in this area of ​​Ranchi.

दुकानदारों को दो चरणों में शिफ्ट किया जायेगा

रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वेजिटेबल मार्केट में दुकान लेने के लिए 630 दुकानदारों ने आवेदन दिये हैं।

आवेदनों की स्क्रूटिनी कर ली गयी है। दुकानदारों को दो चरणों में वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले चरण में 250 दुकानदारों को वेजिटेबल मार्केट (Vegetable Market) में दुकान आवंटित की जायेगी। बाकी बचे दुकानदारों को दूसरे चरण में दुकान मिलेगी। इस वेजिटेबल मार्केट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है।

Share This Article