रांची : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में गर्मी के तीखे (Heat Wave in Jharkhand) तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे। किसी ओर से फिलहाल गर्मी कम होने और इससे राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।
रांची के मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) की ओर से 16 मई से कहीं-कहीं कुछ स्थिति बदलने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच अभी बताया जा रहा है कि झारखंड में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी Cross कर सकता है। राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।
पलामू प्रमंडल में ज्यादा असर
यह देखा जा रहा है कि वैसे तो पूरे झारखंड में गर्मी (Summer in Jharkhand) का असर तीखा हो रहा है लेकिन सबसे ज्यादा इसका असर पलामू प्रमंडल और उसके आसपास के इलाकों में है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना मोचा तूफान अगले 24 घंटे में म्यांमार और बांगलादेश के तट (Coast of Myanmar and Bangladesh) से टकराएगा। झारखंड में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
25 मई के पहले मौसम बदलने की संभावना कम
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 16 से 18 मई के बीच हल्के बादल और कहीं-कहीं छिटपुट या हल्की बारिश (Rain) होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। उमस बढ़ेगी ही। इसके अगले सप्ताह भी मौसम बदलाव (Weather Change ) की संभावना कम है। विभाग के अनुसार 25 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना कम है।