रांची में पत्रकार के घर का ताला तोड़कर जेवरात सहित लाखों की चोरी

Central Desk
1 Min Read

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको गांव में पत्रकार (Journalist) के घर का ताला तोड़कर चोर जेवरात सहित लाखों के सामान ले उड़े।

जानकारी के अनुसार पत्रकार संदीप पाठक (Journalist Sandeep Pathak) अपने पूरे परिवार के साथ रविवार को शादी में शामिल होने गुमला गए थे। जब वह सोमवार को घर लौटे तो पाया कि उनके घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।

जब घर के अंदर देखा तो पाया कि पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉक (wardrobe lock) भी टूटा हुआ है और अलमारी के अंदर पड़े जेवरात जो लगभग डेढ़ लाख का तथा घड़ी गायब है।

FSL टीम को बुलाकार साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया

जब दूसरे कमरे में गये तो तो वहां भी बक्सा तोड़ कर 15 हजार नकद रुपए निकाल लिए गए हैं। आनन फानन में संदीप पाठक ने बेड़ो पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इसके बाद FSL टीम को बुलाकार साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। लेकिन चोरो (Theif) के खिलाफ साक्ष्य उन्हें नहीं मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article