रांची: केंद्रीय श्रमायुक्त और इंडियन बैंक एसोसिएशन स्तर पर बुलाई गई बैंक यूनियनों की बैठक (Bank Unions Meeting) में कोई समझौता नहीं हो सका।
इस वजह से ऑल इंडिया बैंक इंपलाईज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) ने 19 नवंबर की हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है। 20 नवम्बर को रविवार होने से हड़ताल (Bank Strike ) के कारण दो दिन बैंक बंद रहेंगे।
ट्रांसफर के विरोध में AIBEA के द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया
इस बीच ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association) ने परिपत्र जारी कर हड़ताल का नैतिक समर्थन करने तथा 19 नवम्बर को कोई भी लिपिकीय कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन (Association) के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी (DN Trivedi) ने बताया कि यूनियनों के ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमले, प्रतिनिधित्व के अधिकार, नेताओं पर उत्पीड़न और प्रतिशोध के हमलों और समझौतों का उल्लंघन करके एक शहर से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों के अनुचित ट्रांसफर के विरोध में AIBEA के द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है।