कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..

News Aroma Media
2 Min Read

Cost Of Living : कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost Of Living) पर मर्सर की Survey 2023 की रिपोर्ट में पांच महाद्वीपों के 227 देशों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें भारत के भी कई शहर शामिल हैं।

तो आइए आज आपको इस Article में बताते हैं कि लिस्ट में भारत के किन-किन शहरों का नाम शामिल है।

कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..-This city is the most expensive city in India on the scale of cost of living, rank 147 in the world.

भारत की सबसे महंगी सिटी

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, Mumbai भारत की सबसे महंगी सिटी है, जीवन गुजारने के लिए यह शहर सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) में 147 रैंक पर है। इसका मतलब है कि बाकी शहरों की तुलना में यह 147वें नंबर है।

कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..-This city is the most expensive city in India on the scale of cost of living, rank 147 in the world.

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी नंबर पर दिल्ली

वहीं इसके बाद भारत की सबसे महंगी सिटी नई दिल्ली (169) और चेन्नई (184) (New Delhi, Chennai) रैंक पर हैं।

देश का चौथा सबसे महंगा शहर बेंगलुरु (189 रैंक), पांचवा हैदराबाद (202 रैंक), कोलकाता (211 रैंक) और पुणे (Bangalore,Hyderabad,Kolkata,Pune) (213 रैंक) पर है।

कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..-This city is the most expensive city in India on the scale of cost of living, rank 147 in the world.

इन चीजों को लेकर की गई तुलना

इस सर्वे रिपोर्ट में 200 Item को लेकर तुलना की गई है, जिसमें हाउसिंग, फूड, ट्रांसपोर्टेशन, क्लोथिंग, यूटिलाइट्स, हाउसहोल्ड गूड्स और इंटरटेंमेंट (Housing, Food, Transportation, Clothing, Utilities, Household Goods and Entertainment) शामिल हैं।

कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..-This city is the most expensive city in India on the scale of cost of living, rank 147 in the world.

किराए की कीमत 5 से 7 फीसदी बढ़ी

बता दें कि पिछले कुछ समय में बेंगलुरु, नई दिल्ली, चेन्नई और पुणे में हाउस किराए की कीमत (House Rent Price) 5 से 7 फीसदी बढ़ी है। वहीं मुंबई में 13 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा हैदराबाद और कोलकाता में 2 से 3 फीसदी बढ़ी हैं।

कॉस्ट ऑफ लिविंग के पैमाने पर भारत में यह शहर सबसे महंगा शहर, दुनिया में रैंक 147..-This city is the most expensive city in India on the scale of cost of living, rank 147 in the world.

मुंबई और दिल्ली एशिया के टॉप 35 सबसे महंगे सिटी की लिस्ट (Expensive City List) में शामिल हैं। मुंबई 27 रैंक पर पहुंच गया है, जो पिछले साल से एक पायदान कम है।

Share This Article