नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम एक खतरनाक बल्लेबाज (Dangerous Batsman) की वापसी हुई है।
इस बल्लेबाज की अचानक एंट्री ने विरोधी टीम के बीच हलचल को और भी ज्यादा बड़ा दी है। ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर चेन्नई (Chennai) की टीम को चैंपियन बना सकता है।
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स अब तक चार IPL खिताब को अपने नाम कर चुकी है, अब इस प्लेयर की वापसी चेन्नई को पांचवी बार IPL का खिताब जीत सकती है।
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे शिवम दूबे
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को नंबर-4 बल्लेबाज के रूप में शिवम दूबे की वापसी हुई है। शिवम दूबे विस्फोटक बल्लेबाजी (Explosive Batting) के लिए पहचाने जाते हैं।
अगर Dhoni की अगुवाई में चेन्नई को IPL 2023 का खिताब जीतना है तो स्टार बल्लेबाज शिवम दूबे का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। क्रिकेट एक्सपर्ट (Cricket Expert) का कहना है कि शिवम दूबे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।
चारों ओर से रन बटोरने के लिए पहचाने जाते हैं शिवम दूबे
स्टार बल्लेबाज शिवम दूबे (Shivam Dubey) मैदान के चारों ओर से रन बटोरने के लिए पहचाने जाते हैं। ये जहां एक ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (Fast Batting) करते हैं वहीं दूसरी ओर जरूरत पड़ने पर पारी को संभालने का काम भी करते हैं।
इनकी ये दोहरी ताकत ही चेन्नई (Chennai) को IPL 2023 का चैंपियन बना सकती है। 26 वर्षीय शिवम जब मैदान के चारों तरफ चौके, छक्के लगाते हैं तो उनमें शिवम दूबे की झलक दिखाई देती है।
IPL 2022 में शिवम का प्रदर्शन
गौरतलब है कि शिवम दूबे (Shivam Dubey) बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, वहीं दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं। IPL 2022 में शिवम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस साल 11 मैचों में कुल 289 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाया।