पंजाब: खालिस्तान समर्थक (Pro Khalistan) आरोपी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) खुद को सिख संत भी बताता है और अलग देश की मांग कर रहा है। इस बीच उसके कई ऐसे सच सामने आए हैं, जो वाकई हैरान करते हैं।
इंडिया टुडे (India Today) की एक रिपोर्ट बताती है कि Amritpal कई सिंगल और शादीशुदा महिलाओं (Married Women) से सोशल मीडिया (Social Media) पर चैट करता था। यहां तक कि उसने महिलाओं को ब्लैकमेल तक किया।
रिपोर्ट में चैट और वॉयस नोट्स को एक्सेस करने की बात कही गई
रिपोर्ट में Chat and Voice Notes को एक्सेस करने की बात कही गई है। 12 Voice Notes में अमृतपाल सिंह को यह कहते हुए सुना गया कि वो महिलाओं के साथ कैजुअल रिलेशनशिप (Casual Relationship) रखना चाहता है, न कि सीरियस।
एक Voice Note में उसका कहना है कि महिलाएं (रिलेशनशिप में) बहुत जल्दी Serious हो जाती हैं। वहीं, तीसरे Voice Note में अमृतपाल कहता है कि “वो जब तक किसी भी महिला के साथ संबंध (Relation) बनाने को तैयार है, जब तक इससे उसकी शादी (Marriage) में कोई परेशानी न हो।”
महिला फॉलोअर्स से Instagram पर करता है चैट
रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) Instagram पर बहुत सारी महिला फॉलोअर्स (Female Followers) से नियमित रूप से बात करता है।
एक महिला से चैट करते हुए उसने लिखा, “तो हमारा Extra Marital पक्का हो गया? वहीं आगे कहता है कि हमारा हनीमून दुबई (Dubai) में होगा।
महिला उसको जवाब में हंसने वाला इमोजी भेजती है। रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि अमृतपाल सिंह Video Call पर महिलाओं को किस (Kiss) भी दिया करता था।
अमृतपाल को बचाने में इस शख्स की अहम भूमिका
Amritpal को बचाने में सबसे अहम भूमिका 38 वर्षीय पपलप्रीत सिंह ने निभाई है। पपनप्रीत सिंह (Papanpreet Singh) अमृतपाल का करीबी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पपनप्रीत पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में भी था और उससे निर्देश ले रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि पपलप्रीत सिंह को Amritpal Singh का काफी खास माना जाता है। ये अमृतपाल सिंह को विभिन्न मुद्दों (Various Issues) पर सलाह देता रहता है।
अमृतपाल के पिछले साल भारत (India) लौटने के बाद से ही पपलप्रीत उसके साथ काम कर रहा था। अमृतपाल ने भारत लौटने के बाद अभिनेता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ की बागडोर संभाल ली थी। दीप सिद्धू की 2021 में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मृत्यु हो गई थी।