जुहू चौपाटी पर नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत, एक लापता

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: समुद्र तट जुहू चौपाटी (Juhu Chowpatty) पर घूमने आए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई थे। इस घटना में अभी लापता एक अन्य बच्चे की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम को जुहू चौपाटी पर हुई। चेंबूर से चार बच्चे जुहू चौपाटी घूमने आए थे। चौपाटी पर अचानक समुद्र में नहाते व खेलते समय चारों लोग डूब गए।

डूबे बच्चों की उम्र 16 से 21 साल के बीच बताई जा रही है। इसमें दो भाई थे। अन्य दो उसके दोस्त बताए जा रहे हैं।

चौथे बच्चे की तलाश कर रही थी नौसेना की टीम

इस घटना से एक युवक को बचा लिया गया है। समुद्र में लापता बच्चे की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार अमन सिंह (21), कौस्तुभ गणेश गुप्ता (18) और प्रथम गणेश गुप्ता (16) का शव बरामद कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चौथे बच्चे को पुलिस के साथ नौसेना (Navy) की टीम ढ़ूंढने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक नौसेना की टीम चौथे बच्चे की तलाश कर रही थी।

Share This Article