पटना में गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, एक लापता

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: गंगा स्नान करने के दौरान पटना में बड़ा हादसा हो गया। पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसीटी घाट के नजदीक गंगा नदी (The River Ganges) में स्नान करने के दौरान छह युवक डूब गए।

उनमें तीन के शव निकाले जा चुके हैं। दो को बचा लिया गया। एक अभी भी लापता है।

गंगा घाट पर बच्चों की तलाश के लिए जुट गए

दोनों बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पुलिसकर्मियों के बेटे हैं। वे क्रिकेट खेलने के बाद स्नान करने गंगा में गए थे।

घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम और बुद्धा कालोनी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गंगा नदी में हुए इस बड़े हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर बच्चों की तलाश के लिए जुट गए।

Share This Article