लातेहार: पुलिस ने बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) क्षेत्र के झाबर (Jhabar) गांव के पास छापेमारी (Raid) कर शनिवार को उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर उपेंद्र यादव (Area Commander Upendra Yadav) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार एरिया कमांडर लातेहार (Latehar) जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत भदईबथान गांव का रहने वाला है।
SP को गुप्त सूचना मिली थी
इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ के SDPO अजीत कुमार ने बताया कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए उग्रवादी संगठन TSPC का एरिया कमांडर उपेंद्र यादव झाबर गांव के आसपास आया हुआ है।
इस सूचना पर इंस्पेक्टर शशि रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने टीम (Team) बनाकर छापेमारी (Raid) की। पुलिस को देखकर उपेंद्र यादव ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
कोयला व्यवसायियों तथा अन्य कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलता था
SDPO ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर पर उग्रवादी हिंसा (Extremist Violence) के अलावा लेवी (Levy) तथा रंगदारी (Extortion) से संबंधित आठ मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि उपेंद्र यादव बालूमाथ के इलाके में मुख्य रूप से सक्रिय था।
उसका मुख्य धंधा कोयला व्यवसायियों (Coal Merchants) तथा अन्य कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलना था।
छापेमारी दल में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवासन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।