Baba Siddiqui’s murder case: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले (Baba Siddiqui’s murder case) में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
तीसरे की तलाश जारी है। दोनों आरोपियों को रविवार को एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने एक आरोपी, जिसकी पहचान गुरमेल सिंह के रूप में हुई है, को 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
दूसरे आरोपी, जिसकी पहचान Dharamraj Kashyap के रूप में हुई है, को पुलिस हिरासत में नहीं भेजा गया। उसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद कोर्ट कस्टडी पर फैसला करेगा। एक आरोपी हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का है।
ऑसिफिकेशन टेस्ट का आदेश
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे आरोपी ने खुद को नाबालिग बताया है। तीसरे आरोपी शिवा गौतम और चौथे की तलाश जारी है।
कोर्ट में पेशी से पहले गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल ले जाया गया था। खुद को नाबालिग बताने वाले आरोपी को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में नहीं भेजा। दूसरे आरोपी के लिए कोर्ट में ऑसिफिकेशन टेस्ट का आदेश दिया है।
यह एक मेडिकल प्रक्रिया है, जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के फ्यूजन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी उम्र का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक तरीका है।
अपराधियों पर सरकार की नजर नहीं : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। दोषी चाहे जो भी हो, उसे जरूर सजा दी जाएगी।
Shinde ने कहा, आरोपियों के लिए फांसी की मांग करेंगे। उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या अक्षय शिंदे (बलात्कार के आरोपी) का एनकाउंटर, इस सरकार के हर काम पर संदेह जताया जा रहा है
। यह अच्छी बात नहीं। हमें नहीं पता कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कौन हैं। महाराष्ट्र सरकार हमारी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं, लेकिन अपराधियों पर उनकी नजर नहीं है।