रांची डेली मार्केट में कारोबारी सौरभ साबू को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Daily Market Thana (डेली मार्केट थाना) इलाके के विष्णु गली में सनमाइका कारोबारी (Sunmica Trader) सौरभ साबू (Saurabh Sabu) को गोली मारकर (Shot) घायल करने के मामले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने इस वारदात (Crime) को अंजाम देने वाले दो आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इन अपराधियों को रांची (Ranchi) के आसपास के इलाकों को दबोचा है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक (Bike) और हथियार (Weapon) भी बरामद कर लिया है।

तीसरे साथी के नाम का खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने तीसरे साथी के नाम का भी खुलासा किया है। पुलिस उसे दबोचने के लिए उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है।

SSP किशोर कौशल इस मामले का शनिवार को खुलासा कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है।

बता दें कि इस वारदात में शामिल एक अपराधी हिंदपीढ़ी लेक रोड (Hindpidhi Lake Road) का है, जबकि दूसरा चुटिया (Chutiya) व लोअर बाजार थाना (Lower Bazaar Thana) क्षेत्र का रहने वाला है।

TAGGED:
Share This Article