सिमडेगा: Simdega पुलिस ने 35 प्रतिबंधित मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी (Station Incharge) अंशु कुमार ने बताया कि हमें मामले की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों पशु तस्करों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।
गिरफ्तार पशु तस्करों में कुरडेग चापाटांड़ निवासी गणेश राणा एवं राजूलाल बड़ाईक शामिल है।
विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर कुरडेग के रास्ते से प्रतिबंधित मवेशियों को लेकर उड़ीसा की ओर जा रहे हैं।
सूचना के अलोक में पुलिस ने छापामारी (Raid) अभियान चलाते हुए मवेशी सहित तस्करों को गिरफ्तार किया।
साथ ही पुलिस ने मामले पर कांड संख्या 13/23 के तहत मामला दर्ज करते हुए IPC की धारा 414, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया।
वहीं लोगों ने बताया कि पशु तस्कर लगातार प्रतिबंधित मवेशियों को विभिन्न तरीकों से बाहर भेज रहे हैं। स्थानीय लोगों (Local People) ने पुलिस से पुरे मामले में गंभीरता से जांच करने की कार्रवाई की है।