बेगूसराय में राइफल और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

बेगूसराय: बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए एक्शन मोड में आई Police को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। बुधवार की सुबह भी पुलिस ने दो अपराधियों को रायफल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी SP योगेन्द्र कुमार ने दी।

SP ने बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती अपने सशस्त्र बल के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो अपराधी हथियार के साथ बड़े घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं।

पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर Input लिया जा रहा है

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया तथा सीतारामपुर गांव के समीप एक Bike पर सवार दो अपराधी को वाहन Cheaking के दौरान एक देशी रायफल एवं चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

पकड़ा गया दोनों अपराधी सिंधौल सहायक थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर निवासी रामाश्रय सिंह एवं सुनील निषाद है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर Input लिया जा रहा है।

SP ने बताया कि समय पर Police की त्वरित कारवाई से अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी घटना टाल दी गई है, गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article