जमशेदपुर में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के तीन बजे हुए सड़क हादसे में (Road Accident) दो लोगों की मौत हो  (Death) गई। मृतकों में हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत कारसो ग्राम निवासी संदीप सिंह और बिहार के वैशाली जिले का रंजित साह हैं।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जानकारी के अनुसार संदीप सिंह अपनी ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका कर रहे थे। तभी दूसरी ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (High Speed Truck) उन्हें रौंदते हुए सड़क किनारे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरा ट्रक चालक रंजित साह की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की (Accident) सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को (Dead Body) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article