देवघर: नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय टावर चौक के पास शनिवार की देर रात करीब दो बजे सड़क पर कट्टा (Katta ) लहराते दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद आश्रम रोड निवासी सुधीर कुमार और जसीडीह थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी नंदलाल कुमार गोस्वामी उर्फ नंदू शामिल हैं। पुलिस ने उसकी Bike भी जब्त कर ली है।
उनके पास से एक देसी कट्टा हुआ बरामद
नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि नये साल को लेकर पुलिस अलर्ट थी। पुलिस रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान SI Suman Kumar को सूचना मिली कि दो युवक टावर चौक के पास कट्टा लहरा रहे हैं।
पुलिस टीम टावर चौक (Tower Chowk) पहुंची और वहां स्थित सुलभ शौचालय के सामने बाइक पर सवार दो युवकों को देखा। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।