उमेश पाल हत्याकांड : एनकाउंटर पर विजय उर्फ उस्मान की पत्नी ने उठाए सवाल?

News Update
3 Min Read

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने सोमवार तड़के एक एनकाउंटर (Encounter) किया।

एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान (Vijay Chowdhary aka Usman) को मार गिराया गया।

अब विजय के एनकाउंटर पर उसकी पत्नी ने सवाल उठाकर कहा कि हम अतीक अहमद को नहीं जानते थे और मेरे पति का नाम सिर्फ विजय चौधरी है।

प्रयागराज के कोधियारा (Kodhiyara) इलाके के रहने वाले विजय चौधरी को सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

उमेश पाल हत्याकांड : एनकाउंटर पर विजय उर्फ उस्मान की पत्नी ने उठाए सवाल? Umesh Pal murder case: Vijay alias Usman's wife raised questions on the encounter?

- Advertisement -
sikkim-ad

हम लोग हिंदू हैं, जबरदस्ती हम लोगों का नाम उस्मान बताया जा रहा

रोती-बिलखती पत्नी कह रही थी कि हम लोग हिंदू (Hindu) हैं, जबरदस्ती हम लोगों का नाम उस्मान बताया जा रहा है। पत्नी ने कहा कि मेरे पति के साथ मुझे भी मार दिया जाए क्योंकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है, मैं किसके सहारे जीवन जिऊंगी।

पत्नी का कहना है कि हम लोग किसी अतीक को नहीं जानते हैं, वह (Vijay Chowdhary) तब सीधे थे सिर्फ गाड़ी चलाया करते थे।

उमेश पाल हत्याकांड : एनकाउंटर पर विजय उर्फ उस्मान की पत्नी ने उठाए सवाल? Umesh Pal murder case: Vijay alias Usman's wife raised questions on the encounter?

विजय चौधरी ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी

हालांकि, पुलिस का दावा है कि विजय चौधरी ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी। उसकी ही गोली से सरकारी गनर की भी मौत हुई है।

पुलिस की माने तब विजय चौधरी का नाम अतीक के बेटों ने उस्मान रखा था और वह अतीक अहमद (Ateek Ahmed) गैंग का शॉर्प शूटर (Sharp Shooter) है।

उमेश पाल की हत्या में उसने ही पहली गोली चलाई थी, जिसके बाद कई शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच बदमाशों की शिनाख्त (Identification) कर ली थी, लेकिन पहली गोली चलाने वाले विजय उर्फ उस्मान को पहचान नहीं पा रही थी।

पुलिस ने फिर अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस के पास एक कॉल (Call) आई, जिसने विजय के बारे में जानकारी दी।

उमेश पाल हत्याकांड : एनकाउंटर पर विजय उर्फ उस्मान की पत्नी ने उठाए सवाल? Umesh Pal murder case: Vijay alias Usman's wife raised questions on the encounter?

विजय उर्फ उस्मान को अतीक गैंग का अहम सदस्य बताया जा रहा

इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने आउटर एरिया (Outer Area) में विजय उर्फ उस्मान को पकड़ने का जाल बिछाया। तड़के जैसे ही पुलिस ने विजय उर्फ उस्मान को पकड़ने की कोशिश की, तब फायरिंग शुरू हो गई।

इस दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विजय उर्फ उस्मान ढेर हो गया। विजय उर्फ उस्मान को अतीक गैंग का अहम सदस्य बताया जा रहा है।

24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के गवाह उमेश पाल जैसे ही अपनी Creta कार से उतरे थे, तभी घात लगाकर बैठे विजय उर्फ उस्मान ने फायरिंग शुरू की और गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़े।

Share This Article