रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र (Kanke police station Area) के रिंग रोड (Ring Road) में हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में चालक और खलासी की मौत (Death) हो गयी।
घटना शुक्रवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि लॉ यूनिवर्सिटी (Law University) के समीप नेवरी चौक से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित टर्बो ट्रक (Turbo Truck) डिवाइडर से टकरा गई।
इसके बाद ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
शव को पोस्टमार्टम के RIMS भेज दिया गया
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों (Villagers) की मदद से गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकाला गया।
शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के RIMS भेज दिया गया है। दोनों मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के निवासी के रूप में हुई है। चालक का नाम बाली करमाली है और खलासी का नाम चेता बेदिया बताया गया है।