इस्लामाबाद: Pakistan के हर कोने से हिंसा और फायरिंग (Violence and Firing In Pakistan) की खबरें आ रही हैं।
प्रदर्शनकारी कल खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा (Pakhtunkhwa Assembly) में घुस गए। गिरफ्तारी के तुरंत बाद बढ़ते बवाल के मददेनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) निलंबित कर दी गईं।
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के कार्यकर्ताओं के हिंसक रवैये के चलते पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 43 PTI प्रदर्शनकारियों को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कराची से अली जैदी गिरफ्तार
PTI नेता अली जैदी (Ali Zaidi) को कराची में कालापुल से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह बवाल काट रहे 23 PTI प्रदर्शनकारी कराची (PTI Protesters Karachi) के शाहरा फैसल में गिरफ्तार किए गए। लाहौर के लोग अभी भी बड़ी संख्या में इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कांे पर हैं।
क्वेटा में समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
रातभर उनकी ओर से आजादी से लाहौर कैंट (Lahore Cantt) की ओर बढ़ने की खबरें आती रहीं। PTI ने बुधवार को इस्लामाबाद के डी चैक पर विरोध प्रदर्शन (Protest) का ऐलान किया है।
मिल रही खबरें में कहा गया है कि क्वेटा में PTI समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प से हालात बिगड़ गए। गोलियों की वजह से कम से कम 4 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने आईएसआई के दफ्तर पर किया हमला
हिंसक भीड़ ने ISI के दफ्तर पर हमला किया। बढ़ती हिंसा के चलते पाकिस्तान में Twitter साहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Media Platform) ब्लॉक किए जाने के संकेत मिले हैं।
सोशल मीडिया पर आगजनी, फायरिंग और हिंसा को लेकर दर्जनों Video मौजूद हैं। जुस्तजू ट्विटर हैंडल (Justju Twitter Handle) से बन्नू कैंट एरिया का एक Video Share किया गया है,जो धूं-धूंकर जल रहा है।
पाकिस्तान के टीवी डिबेटों (Tv Debates) से पता चलता है कि फिलहाल पड़ोसी देश में हिंसा रूकाने वाली नहीं। यही नहीं यह हिंसा सेना बनाम जनता का रूप ले चुकी है।
पाकिस्तान में सेना को सरकार से भी ज्यादा अहमित दी जाती है। पाकिस्तानी जनता का अपनी सेना के प्रति विश्वास बिल्कुल ‘खुदाई खिदमतगार’ (‘Khudai Khidmatgar’) जैसा है।