चेहरे पर इस तरह इस्तेमाल करें दूध, मिलेंगी Oil Free त्वचा

Central Desk
2 Min Read

Skin Care: बदलते मौसम में Skin काफी चिपचिपी और डल हो जाती है। चेहरे की चिपचिपाहट के लिए चेहरे का Deep Cleaning  बहुत जरूरत है।

वैसे तो बाजार में कई तरह के Cleanser उपलब्ध है। लेकिन ये Chemical Products चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। इन परेशानियों से बचने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Use milk on face like this, you will get oil free skin

आइए जानते हैं कच्चे दूध से फेस क्लींजर बनाने की विधि-

सामग्री-

-कच्चा ठंडा दूध 3 चम्मच
-संतरे के छिलके का पाउडर 1 चम्मच
-Cotton Ball

Use milk on face like this, you will get oil free skin

- Advertisement -
sikkim-ad

विधि-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर डालें।
इसके बाद आप इसमें कच्चा ठंडा दूध डालें।
फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
अब आपका कच्चे दूध का फेस क्लींजर बनकर तैयार हो चुका है।
कच्चे दूध का Face Cleanser लगाने का तरीका-

Use milk on face like this, you will get oil free skin
आप इस पेस्ट को अपने पूरे फेस पर Cotton Ball की मदद से लगा लें।
फिर आप इसको लगाकर फेस की Circular Motion में कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें।
इसके बाद आप इसको अपने फेस पर करीब 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
फिर आप अपने फेस को गुनगुने पानी की मदद से धोकर साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस Cleanser को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share This Article