रांची: नव वर्ष के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) प्रवीण प्रकाश (Praveen Prakash) ने बुधवार को वाहन जांच अभियान (Vehicle checking campaign) चलाया।
वाहन जांच अभियान करमटोली, कचहरी चौक, रातू रोड, रिंग रोड और कांके और ओरमांझी क्षेत्र में चलाया गया। DTO ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुल 156 वाहनों की जांच की गई।
सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। कुल 57 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा आदि) से पांच लाख 76 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत
इस दौरान टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच DTO ने की।
DTO ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
प्रवीण प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं एवं मौतें दो पहिया वाहनों से हुई हैं, उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट (Helmet) का उपयोग करने की हिदायत दी।