मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) के निर्देशानुसार परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान (Intensive Vehicle Checking Campaign) चलाया।
इस दौरान चार वाहनों को जब्त कर चैनपुर व TOP 2 थाना परिसर में रखा गया है। कुछ वाहनों से जुर्माने स्वरूप 49 हजार रुपये की वसूली भी की गयी।
इस संबंध में DTO ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह चलाया जायेगा। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों और संचालकों से वाहन के परमिट और फिटनेस (Permit And Fitness) से संबंधित सारे कागजात दुरुस्त करने के पश्चात ही वाहन का परिचालन करने की अपील की।